समस्तीपुर में राजद कार्यकर्ताओ की बैठक, विधायक ने किया संबोधित 

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

समस्तीपुर में राजद कार्यकर्ताओ की बैठक, विधायक ने किया संबोधित 

Doorbeen News Desk: समस्तीपुर शहर के एक निजी विवाह भवन में राजद कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। जिसमें “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” का नारा गूंजा। बैठक में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार में यदि कोई संगठन, अनुशासन और आत्मविश्वास के आदर्शों का जीवंत प्रतीक है, तो वह है राष्ट्रीय जनता दल। आज के दौर में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती ही जीत की असली गारंटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर

मतदाताओं तक पार्टी का संदेश पहुंचाना और वोट को सुरक्षित करना ही जीत की नींव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है। राजद का हर कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग के एक-एक वोट के लिए प्रयास करेगा और पार्टी को बिहार में ऐतिहासिक जीत दिलाएगा।