जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

Doorbeen News Desk: समस्तीपुर जिले के सभी अनुमंडल में बिहार में परिवर्तन की बयार जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में शहर के हरपुर एलौथ स्थित जन सुराज जिला कार्यालय के सभागार में स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री प्रभात कुमार राय ने किया। इस अवसर पर सबसे पहले जिलाध्यक्ष सहित तमाम जन सुराजियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्व लाल बहादुर शास्त्री, एवं भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने उद्घाटन भाषण मे जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी को विजयदशमी, गांधी जयंती, लालबहादुर शास्त्री जयंती और जन सूराज पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, पार्टी गठन के बाद महज एक वर्ष की छोटी अवधि में आपके सम्मान, सहयोग, समर्थन और समर्पण के दम पर जन सुराज पार्टी मजबूती से उभरी है और बिहार को खोखला करने वाली ताकतों के रातों का चैन और आंखों की नींद छीन ली है। इसके लिए आप सभी को बधाई।

शुरू में हमे चुनावी कुकुरमुत्ता कहने और दूसरे दलों की बी टीम कहने वाले लोगों को अब अपने पांव तले की जमीन खिसकती दिखने लगी है। जो हमारी अनदेखी करते थे आज उन सबकी जुबान पर जनसूराज और हमारे नेता प्रशांत किशोर का ही नाम है। यह हम जन सुराजियों की पहली जीत है। असल विकास का रस्ता घर घर स्कूल का बस्ता को जन जन की आवाज बनाने के बाद ही हमारा लक्ष्य पूरा आकार लेगा और जब बिहार से श्रम और प्रतिभा का पलायन रुक जाएगा तब जा कर बनेगा पूर्ण आत्मनिर्भर बिहार और तब जा कर हमारे नेता प्रशांत किशोर का संकल्प पूरा होगा।

आज स्थापना दिवस पर आप सभी से आग्रह पूर्वक अपील करना चाहता हूं कि बिहार को पूर्ण आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए बदलाव की जो मशाल हमारे नेता प्रशांत किशोर जी ने जलाई है वह जलती रहे। परीक्षा की घड़ी है, लक्ष्य बड़ा है, समय कम है, इसलिए जो जिम्मेदारी तय की गई है उसे शीघ्र से शीघ्र पूरा कर कार्यालय को उपलब्ध करा दें। आइए लोगों को यकीन दिलाएं कि जन सुराज पार्टी सिर्फ़ राजनीतिक दल नहीं, बल्कि बिहार के लोगों को एकसाथ जोड़कर सम्पूर्ण बदलाव लाने की मुहिम है।

एक ऐसा मुहिम है जो उनके, उनके बच्चों और उनके अपनों के बेहतर कल की गारंटी देता है। मौके पर रामचंद्र सिंह निषाद, चेतना झांब, राम बालक पासवान, अमर कुमार राय, भूपेन्द्र प्रसाद यादव, साकेत सिंह, मनीष भारती, गोविंद कुमार, वसीम रजा, श्याम किशोर चौधरी, संजू राय, सज्जन मिश्रा, हरेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।