व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर रावण दहन की तैयारी में जुटे कमेटी के लोग, विजयादशमी के दिन 70 फीट का होगा रावण दहन
Doorbeen News Desk: समस्तीपुर जिले में लंका दहन की तैयारी भी अंतिम चरण में है। जिले में इस बार रावण दहन के दौरान रामायण का प्रसारण होगा। जिसका कार्यक्रम मथुरा से आए कलाकारों के द्वारा किया जाएगा। लक्ष्मी नारायण मंदिर से इसकी भव्य झांकी निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए हाउसिंग बोर्ड मैदान तक जाएगी।
जहां कमेटी के द्वारा लंका पुरी का निर्माण कराया जा रहा है। वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की टीम रहेगी। जिनके द्वारा भीड़ नियंत्रण किया जाएगा। समस्तीपुर में 70 साल से रावण दहन करने की परंपरा है। इस बार भी रावण, कुंभकरण, मेघनाथ सहित अन्य राक्षस का पुतला का दहन किया जाएगा। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जिला दशहरा कमेटी के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है।
कमेटी के अरुण प्रभाकर ने बताया कि 70 साल से रावण दहन कार्यक्रम किया जा रहा है। इस बार रावण 70 फीट का बनाया गया है। जबकि 55 फीट का कुंभकरण और 50 फीट का मेघनाथ का निर्माण कराया जा रहा है। लंकापुरी भवन का भी निर्माण हाउसिंग बोर्ड मैदान में किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य छोटे-छोटे राक्षसों के रूप में भी पुतला बनाया गया है। इस बार भव्य
झांकी का आयोजन किया गया है। जिसमें राम के रूप में केशव गोयंका, लक्ष्मण के रूप में कृष्ण गोयनका एवं हनुमान के रूप में पुनीत तनेजा होंगे। इसके अलावा शिवजी का अखंड रूप दिया शामिल किया गया है। जिसमें नदी भी होंगे एवं कृष्ण जी को भी शामिल किया गया है। झांकी में प्रेमानंद जी महाराज को भी शामिल किया गया है।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पंजाबी कॉलोनी से भव्य जुलूस निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हाउसिंग बोर्ड मैदान तक जाएगी। हाउसिंग बोर्ड मैदान में इस बार 2 बजे से 5 तक विशेष कार्यक्रम रामायण पर आधारित कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिसमें कलाकारों के रूप मे मथुरा से आए कलाकार शामिल होंगे।