व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
RPF ने यात्रियों को लौटाया मोबाईल फोन, यात्रियों के चेहरे पर लौट आयी मुस्कान
Doorbeen News Desk : एक यात्री का मोबाइल प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर झोला में रिंग बजते हुए पाए जाने पर आरक्षी विजय कुमार द्वारा फोन पर उठाने पर यात्री को सूचित किया व मोबाइल, पर्स और झोला को RPF पोस्ट पर लाकर पी के चौधरी को सूचना दिया।
महिला सुष्मिता कुमारी प्रोफेसर को समस्तीपुर RPF पोस्ट आकर अपना मोबाइल प्राप्त किया मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब ₹31000 है तथा एक पर्स भी है। जिसमें चाबी और झोला था।
ज्ञात हो कि कल भी उपरीक्षक पीके चौधरी तथा आरक्षि दीपक कुमार CIB द्वारा गस्त के क्रम में एक यात्री के ₹11000 की मोबाइल को बरामद कर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को सुपुर्द किया।
आरपीएफ द्वारा छोटा किया गया। प्रयास यात्रियों की चेहरे पर मुस्कान लाती है तथा किया गया निस्वार्थ भावना से अमानत कार्य के लिए यात्रियों द्वारा आर पी एफ को दुआ दी जाती है। दोनों दिन का मोबाइल उप नीरीक्षक पीके चौधरी के निर्देशन में सत्यापन उपरांत सुपुर्द किया गया। जबकि कल का मोबाइल आरक्षि दीपक कुमार द्वारा बरामद किया गया तथा आज का मोबाइल आरक्षी विजय कुमार द्वारा बरामद किया गया।