व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
शिक्षकेतर कर्मचारी तथा स्वयंसेवकों को स्वच्छता का महत्त्व और प्रयासों के बारे में दी जानकारी
Doorbeen News Desk: जीकेपीडी महाविद्यालय , कर्पूरी ग्राम, समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. विद्यासागर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य प्रो. विद्यासागर ठाकुर ने जागरूकता अभियान के तहत छात्र/छात्राओं, शिक्षक, शिक्षा शिक्षकेतर कर्मचारी तथा स्वयंसेवकों को स्वच्छता का महत्त्व और प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
प्रो .ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुभाष चंद्र राय के कुशल निर्देशन में छात्राओं स्वयंसेवक को एवं महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा परिसर की सफाई की गई एवं कूड़ा प्रबंधन के गुड़ सिखाए गए। स्वच्छता के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि संस्था की सेवा का उद्देश्य स्वच्छोत्सव है जो भारत को 2047 तक एक सतत समाजसेवी और विकसित भारत की ओर ले जा रहा है यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर के 02 अक्टूबर 2025 को समाप्त होने वाला है 15 दिवसीय अभियान राष्ट्र की प्रगति ,लोगों के सम्मान और कल्याण से शुरू होता है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. विमल कुमार चौबे ने कहा किया अभियान सुनिश्चित करता है कि भारत भर के गांव और शहर के समान अच्छे स्वास्थ्य और स्थिरता के साथ आगे बढ़े।
मौके पर प्रो. विजय यादव, प्रो. बसन्त कुमार, प्रो. हरी प्रसाद राय, प्रो. शशि कुमारी, प्रो. सत्य नारायण ठाकुर ,प्रो. नीलमणि, प्रो. गजेंद्र प्रसाद राय , प्रो.शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रो अजय कुमार पाण्डे,प्रो. प्रमोद कुमार पासवान के अलावे दर्जनों शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।