शिवाजीनगर में बीस सूत्री की बैठक संपन्न विभिन्न विभागों का मुद्दा छाया रहा

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

शिवाजीनगर में बीस सूत्री की बैठक संपन्न विभिन्न विभागों का मुद्दा छाया रहा

Doorbeen News : शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में शुक्रवार बीस सूत्री की तीसरी बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्ष बीस सुत्री संतोष कुमार बबली ने किया इसका संचालन उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में बीस सूत्री सदस्य राहुल चौधरी के द्वारा शिवाजीनगर पीएचससी में रोस्टर के हिसाब से डॉक्टर नहीं बैठने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा की डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं । फिर भी उनके नाम से पंजीकरण रसीद काटा जाता है।

जानकी नगर बाजार , बंधार एवं कामेश्वर नगर उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, सीएचओ , जीएनएम, ड्यूटी पर नहीं रहने की बात कही उन्होंने आगे कहा एक ही डॉक्टर तीन चार दिन आते हैं,जिसकी रोस्टर के हिसाब से सभी डॉक्टर और कर्मी को आना है। बैठक में सदस्य अशोक कुमार सिंह सह सांसद प्रतिनिधि ने कहा प्रखंड मुख्यालय से परवना गांव तक की सड़क का शिलान्यास किया गया था ।और ठेकेदार के द्वारा काम चालू भी किया गया।

लेकिन बिच में ही ठेकेदार ने काम बंद कर दिया गया है। उस सड़क को नहीं बनने से परवाना गांव के बूथ पर पहुंचना भी मुश्किल होगा। उन्होंने कहां शंकरपुर पंचायत की काजी डुमरा गांव के अब्दुल हसन का नाम ग़लत ढंग से तालिमी मरकज की बहाली के लिए रजौर रामभद्रपुर पंचायत की मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जो गलत है। इसको लेकर पीड़ित द्वारा अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने आगे कहा रजौर रामभद्रपुर पंचायत के वार्ड 4 में मनरेगा योजना से पंचायत सरकार भवन के प्रस्तावित भूमी पर 18 लाख की लागत से मिट्टी भराई का काम किया गया है ।जिसमें 18 हजार का भी मिट्टी नहीं डाला गया है।इसमें भारी गड़बड़ी की संभावना है। इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाय। बीस सुत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने कहा शिवाजीनगर पीएचसी परिसर में बल्ड और यूरिन जांच के नाम पर कर्मी के द्वारा 300 रूपया लिया जाता हैं।

इसकी शिकायत मुझे मिली है।जांच कर कार्रवाई की जाए। इसका समर्थन करते हुए सदस्य अवैश करनी ने कहा पीएससी में पहले चार सौ रुपए का पेंशन था तो 1 हजार रुपए लेकर विकलांग प्रमाण पत्र बनाया जाता था । अब 11 सौ रुपए पेंशन मिल है। तो पीएचसी में 5 हजार लेकर विकलांग सर्टिफिकेट बनाया जाता है। भगवान भरोसे मरीज का इलाज होता है।सदस्य अनिल कुमार सिंह ने कहा मनरेगा विभाग की संचालित योजना की सुची उपलब्ध कराया जाए।

सदस्य ललित कुमार झा में जाखड़ धर्मपुर पंचायत की वार्ड 5 में एक दलित टोला में जहां 150 की संख्या में आबादी है वहां बस के सहारे बिजली जलाए जाता है।बिजली खंभा लगाए जाने की मांग रखी। उन्होंने राम जानकी ठाकुरबाड़ी धर्मपुर की जमीन को कुछ गलत आदमी के द्वारा पूर्व में रजिस्ट्री कराकर गलत ढंग से जमाबंदी कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी जांच कर राम जानकी ठाकुरबाड़ी को बचाया जाए। सदस्य अरुण कुमार मुखिया ने कहा कि डुमरा मोहन पंचायत के शिवरामा में पीएचईडी जलमिनर से बार-बार मोटर खराब हो जाने से लोगों को परेशानी होता है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक अतिरिक्त मोटर लगाने की मांग की। सदस्य कैलाश पंडित ने सदन को बताया कि बल्लीपुर पंचायत में दो स्टेट बोरिंग है जो कि बंद पड़ा हुआ है जिससे किसान को काफी परेशानी होता है। जिसे जल्द चालू करने की मांग रखा।मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह , सीओ वीणा भारती मनरेगा पीओ बबलू कुमार, बिजली जेई आकाश वर्मा,पशु चिकित्सक एसएस प्रसाद, प्रखंड सहायक लेखापाल दिनेश कुमार ठाकुर, सरोज कुमार ,डॉ सुमित , निर्दोष सिंह आदि शामिल थे।