व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी के द्वारा किया गया रक्तदान
Doorbeen News Desk: “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान”के तहत को ब्लड बैंक सदर अस्पताल समस्तीपुर अंतर्गत DPM डॉक्टर ज्ञानेंद्र शेखर, DPC आदित्यनाथ झा जिला तथा जिला गुणवत्ता यकीन सलाहकार जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर डॉ ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को साल में चार बार रक्तदान करना चाहिए, तीन-तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान किया जा सकता है। इससे शरीर का चेकअप भी हो जाता है और नया खून बनने का काम होता है। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को हम सब कुछ दे सकते हैं, इसी तरह जान बचाने के लिए रक्त देना भी परम पुण्य का काम है।