सहायक औषधि नियंत्रक ने एक दवा दुकान का लाइसेंस किया निलंबित

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

सहायक औषधि नियंत्रक ने एक दवा दुकान का लाइसेंस किया निलंबित  

Doorbeen News Desk: सहायक औषधि नियंत्रक के द्वारा एक दवा दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। समस्तीपुर जिलान्तर्गत अवस्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में निरीक्षण के दरम्यान पायी गयी अनियमितता के आलोक में स्पष्टीकरण के उपरांत एक औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्तियों को निलंबित किया गया है।

निलंबित होने वाले में अमनदीप मेडिकल हॉल, मनियारपुर, वारिसनगर का नाम शामिल है। विदीत हो कि जिले में लगातार औषधि नियंत्रक विभाग के द्वारा दुकानों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान पाई गई  अनियमितता और गड़बड़ी के आरोप में दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है। वहीं कुछ दवा दुकानों से दुकानदार से जवाब तलब भी किया जा रहा है।