व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
नरकटियागंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रोटरी क्लब, नरकटियागंज द्वारा प्रदान किया गया व्हील चेयर
दूरबीन न्यूज डेस्क। आज समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक महत्वपूर्ण जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब, नरकटियागंज द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर प्रदान की गई। यह पुनीत कार्य सांसद, वाल्मीकिनगर सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिन्होंने अपने करकमलों से इस सुविधा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (मरेप्र) विनय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अनन्या स्मृति तथा मंडल अभियंता/समन्वय संजय कुमार सहित समस्तीपुर मंडल के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे कर्मचारी एवं रोटरी क्लब, नरकटियागंज के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील कुमार ने यात्रियों की सुविधा हेतु किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “रोटरी क्लब जैसे सामाजिक संगठन जब जनसेवा में आगे आते हैं, तो यह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद होता है। रेलवे और समाज के सहयोग से हम जनकल्याण की दिशा में बड़े कदम उठा सकते हैं।”
रोटरी क्लब, नरकटियागंज के पदाधिकारियों ने बताया कि व्हील चेयर की व्यवस्था वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों तथा स्वास्थ्य कारणों से असमर्थ यात्रियों के लिए की गई है, जिससे उनकी यात्रा अधिक सहज और सम्मानजनक हो सके।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने इस सहयोग के लिए रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस तरह की साझेदारियों की अपेक्षा जताई।
इस आयोजन ने यात्रियों के लिए समर्पित सेवाओं में एक नई मिसाल कायम की है और रेलवे व समाज के संयुक्त प्रयासों की सार्थकता को उजागर किया है।