अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया

दूरबीन न्यूज डेस्क। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया एवं सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर नगर निगम अंतर्गत अकबरपुर दास टोला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया जहां सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के शिक्षक श्री राजीव कुमार झा ने अम्बेडकर जी के जीवन वृत्त पर व्यापक चर्चा करते हुए उन्हें युग दृष्टता बताया। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडे ने युवाओं से अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त असमानता को दूर कर समरस समाज के निर्माण हेतु कार्य करने का आग्रह किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग प्रमुख श्री रविंद्र मोहन राजन ने राष्ट्र निर्माण में अम्बेडकर जी के अविस्मरणीय योगदान की व्यापक चर्चा की एवं उनके जीवन को अनुकरणीय बताया।

समारोह का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अनुराग आनंद ने किया। एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री श्री शुभम कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंटू पांडे,विक्की चौधरी, अजय प्रताप, प्रिंस चौधरी, रोशन आनंद , प्रवीण कुमार, अनुराग, रोहित कुमार, वैष्णवी, सुमन, दिव्यांशु, शिवानी, पप्पू दास, टुनटुन कुमार, हिमांशु, चंदन कुमार, शिवजी , ऋषभ, गोविंद, अंशु,सनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया।