व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
फूलों की होली और भंडारे के साथ श्याम महोत्सव सम्पन्न, भक्ति गीतों से सराबोर हुए लोग
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर। फूलों की होली व भंडारे के साथ गोला रोड स्थित श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर का चल रहा तीन दिवसीय 58वां वार्षिकोत्सव बुधवार को सम्पन्न हो गया। इसके पूर्व भजन गायकों की टोली ने बाबा के भजनों की बारिश की, जिसमें श्रद्धालु श्रोता सुध बुध खोकर झूमते रहे। गायक कलाकार सुखगढ़ की मिताली अरोड़ा के बाबा तुमसा दयालु देव् दूजा नहीं है, बदल देता है तू किस्मत झूठा नहीं है, भजन पर श्रोता महिला और पुरुष झूम उठे।
गायक कलाकार श्याम अग्रवाल, राहुल मोनी और यदुवंशी ब्रदर्स ने भी भजनों की ऐसी गंगा बहाई कि श्रोता उसमें डुबकी लगाने से अपने को रोक नही सके। बीच बीच में नृत्य मंडली की टीम ने भी अपने नृत्य नाटिकाओं से सभी को सराबोर किया। सुबह पूजा अर्चना और आरती के बाद शुरू हुआ भजन और नृत्य नाटिकाओं का दौर देर शाम तक जारी रहा। फूलों की होली के बाद भंडारा शुरू हुआ, जिसमे प्रसाद ग्रहण करने के लिए शहर के श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी।
धन्यवाद ज्ञापन सुनील अग्रवाल और निर्मल केडिया ने किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के साथ प्रशासन की टीम और श्रद्धालुओं का बिशेष रूप से आभार जताया। कार्यक्रम के संचालन में मीडिया प्रभारी भोला अग्रवाल, भरत पालीवाल, संजय सुरेका, अनिकेत अग्रवाल, सोनू टांटिया, आनंद बेला, रितेश अग्रवाल, दिनेश केडिया, राजेश अग्रवाल, नमन सराफ आदि पूरी तरह सक्रिय थे।