Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में जख्मी किशोर की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में जख्मी किशोर की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम। सड़क हादसे में जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह हलई थानां अंतर्गत मालपुर चौक को जाम कर आवागमन बाधित किया। इससे तीन घंटे से अधिक देर तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाद में बीडीओ ने पारिवारिक सहायता मद से बीस हजार रुपए देने और विधायक रणविजय साहू ने मुआवजा मद में चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करा जाम हटवाया। ग्रामीणों ने बताया कि मोरवा प्रखंड के धर्मपुर बांदे पंचायत के वार्ड 14 निवासी अनिल महतो के 18 वर्षीय पुत्र शनि कुमार बाइक की ठोकर से शनिवार रात गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

बताया गया है कि शनि के पिता एक किराना दुकान में काम करते हैं। जहां शाम करीब सात बजे शनि खाना पहुंचाने गया था। खाना देकर लौटते समय एक बाइक ने ठोकर मार दिया था। बाइक पर तीन लोग सवार थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बाइक सवार तीनों को शराब के नशे में थे। शनि को धक्का मारने के बाद बाइक भी सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति भी जख्मी हो गया। वहीं बाइक पर सवार दो लोग फरार हो गए। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने जख्मी शनि व बाइक सवार को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने शनि की गंभीर हालत देख सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार रात उसकी मौत हो गई। रात में परिजन शव लेकर घर लौटे। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह किशोर के शव को सड़क पर रख आवागमन बाधित किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बाइक के मालिक किशोर के परिजन को दस हजार रुपये का लालच दे मामला को रफ़ा दफा करने का दवाब बना रहे थे। इससे ग्रामीण अधिक आक्रोशित थे। वे बाइक सवारों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे।