व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लीक करें
दूरबीन न्यूज डेस्क । आगामी 24 जनवरी 2025 को भारत रत्न स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह के अवसर पर की जा रही तैयारियों से संबंधित स्थल निरीक्षण जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2025 को किया गया । स्थल भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन तथा रामदुलारी इंटर महाविद्यालय तथा फूलेश्वरी देवी महाविद्यालय का भ्रमण किया गया।
मौके पर उपस्थित अपर समस्तीपुर समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । विदित होकि 24 तारीख को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों के आने की चर्चा हो रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विशेष रूप से तैयारी की जा रही है।