Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बलिराम भगत महाविद्यालय में युवा संवाद सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

हमारे व्हाट्सएप से क्लिक कर जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बलिराम भगत महाविद्यालय में युवा संवाद सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर बलिराम भगत महाविद्यालय में युवा संवाद सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप उत्तर बिहार के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विनय पांडे,विभाग प्रमुख डॉक्टर नीतिका सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी एवं नगर मंत्री शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख डॉक्टर नीतिका सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन एवं उनके विचार हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणादाई है सभी युवाओं को विवेकानंद जी के जीवन चरित्र को पढ़ना चाहिए और उसका अनुसरण करना चाहिए। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए व्यक्ति निर्माण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में काम कर रही हैं

मुख्यवक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विनय पांडे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद जी के संदेशों को जन जन पहुंचाने एवं उनके सपनों का भारत बनाने की जिम्मेवारी आज की युवा पीढ़ी के कंधों पर है जो युवा विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर लेते है वो कभी भी गलत राह पर नहीं जाता है तथा वो अपने जीवन को सफल और सार्थक बना लेता हैं। अंत में विगत दिनों अभाविप द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई एवं सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेक कुमार ने प्राप्त किया जिसे 1500 नगद राशि द्वितीय स्थान गौतम कुमार ने प्राप्त किया जिसे 1100 नगद राशि तृतीय स्थान शिवानी कुमारी ने प्राप्त किया जिसे 551 नगद राशि एवं टॉप 20 प्रतिभागियों को दीवाल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री शुभम कुमार एवं मंच संचालन जिला सह संयोजक केशव माधव ने किया

 

मौके पर जिला संयोजक कुंदन यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंटू पांडे,अनुराग आनंद जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य केशव माधव शुभम कुमार नगर सह मंत्री विनीत कुमार सुधांशु कुमार विक्की कुमार रजनीश कुमार प्रिंस कुमार प्रिंस झा अंशु चौधरी अमन प्रजापति नवनीत कुमार प्रशांत झा प्रणव कश्यप अंशु कुमारी स्वीटी कुमारी गुंजा कुमारी विकास कुमार नवनीत कुमार रणधीर कुमार अमरेश कुमार साहू राजीव कुमार अंकित सिंह सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।