हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने को क्लीक करें
दूरबीन न्यूज डेस्क। साठी के गोपालपुर में महिला को मैला पिलाने का प्रयास, पीड़िता की शिकायत पर पांच के विरूद्ध एफआईआर। बेतिया। साठी के गोपालपुर गांव में एक 50 वर्षीय महिला को डायन होने के आरोप में मैला पिलाने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पांच लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वह सात जनवरी को 6.30 बजे अपने दरवाजे पर झाडू लगा रही थी।
इसी दौरान गांव के प्रदीप पासवान, रुपन पासवान, राजवंशी पासवान, मातरानी देवी तथा ललीता देवी वहां पहंुचे और डायन कहते हुए लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे। प्रदीप पासवान ने उन्हें जमीन पर पटक कर मारा पीटा। इसी बीच रुपन पासवान ने मैला पिलाने का कोशिश किया। महिला को मारपीट कर आरोपी उसके घर में घुस गए। घर में रखा पेटी उठा ले गए। आसपड़ोस के लोग पहंुचे तो महिला की जान बची।