Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मनीगाछी प्रखंड के नेहरा दक्षिणी पंचायत में आयोजित किया गया कार्यशाला-सह-कांउसिलिग कार्यक्रम

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। मनीगाछी प्रखंड के नेहरा दक्षिणी पंचायत में आयोजित किया गया कार्यशाला-सह-कांउसिलिग कार्यक्रम। दरभंगा : प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत *”आर्थिक हल युवाओं को बल”* के अन्तर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना *मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना* हेतु मनीगाछी प्रखण्ड के नेहरा पूर्वी पंचायत स्थित *Dr. N jha project girls HIGH SCHOOL Manigachhi, DARBHANGA* में कार्यशाला-सह-कांउसिलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपर्युक्त कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक tanu kumari , जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र दरभंगा द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यथा :- मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। सहायक प्रबंधक ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे होऔर रोजगार की तलाश में हो, उन्हें बिहार सरकार प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात प्रखण्ड के मुख्य चौक चौराहे पर उपर्युक्त योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट का विरतण किया। बताया गया कि लाभ लेने के लिए लाभुकों को सभी आवश्यक कागजात यथा- 10वीं 12वीं का मार्कशीट,आधार कार्ड, बैंक पासबुक,आवासीय प्रमाण पत्र 12वीं का सीएलसी लेकर जिला निबंधन परामर्श केंद्र कादीराबाद आना है! प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि *”मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना”* के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर – 06272-247018 एवं 06272-247043 तथा मोबाइल नम्बर – 9709344449 एवं 8340147210 पर सम्पर्क किया जा सकता है।