Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला कॉलेज में एन सी सी डे तथा नेशनल पॉल्यूशन प्रीवेंशन डे मनाया गया

हमारे व्हाट्सएप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। महिला कॉलेज में एन सी सी डे तथा नेशनल पॉल्यूशन प्रीवेंशन डे मनाया गया। समस्तीपुर महिला महाविद्यालय में एन सी सी इकाई द्वारा प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता तथा एन सी सी पदाधिकारी डॉ नेहा कुमारी जायसवाल के नेतृत्व में एन सी सी डे तथा नेशनल पॉल्यूशन प्रीवेंशन डे मनाया गया । इस कार्यक्रम में सभी एन सी सी कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । प्रधानाचार्या महोदया ने कहा कि एन सी सी देश कीयुवा पीढ़ी को कर्तव्य, प्रतिबद्धता , समर्पण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भावना के साथ उनके सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने नेशनल पॉल्यूशन प्रीवेंशन डे पर कैडेट्स को आम नागरिकों को भोपाल गैस त्रासदी से होने वाली हानियों को बताकर पॉल्यूशन से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। एन सी सी पदाधिकारी डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि हम इस वर्ष एन सी सी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। देश की एकता और अनुशासन के विकास में एन सी सी के योगदान को ध्यान में रखते हुए कैडेट्स को लोगाें में पॉल्यूशन से बचाव मेें जागरूकता फैलाने की अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना चाहिए।

साथ ही साथ हम सब का भी यह परम कर्तव्य होना चाहिए कि हम नागरिकों को प्रदूषण से बचाव को लेकर जागरूक बनाए।अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए सभी छात्राओं से अपील की कि वे बाहर लोगाें को पॉल्यूशन के प्रति जागरूक तो बनाए ही साथ ही स्वयं भी महाविद्यालय में पॉल्यूशन से बचाव के लिए जागरूक होकर परिसर तथा वर्ग कक्ष को साफ- सूथरा बनाए रखें। मौके पर सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट्स ने पॉल्यूशन कंट्रोल डे के अवसर पर महाविद्यालय में सफाई का कार्यक्रम भी किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एन सी सी पदाधिकारी डॉक्टर नेहा कुमारी जायसवाल ने किया ।