दूरबीन न्यूज डेस्क। मोहिउद्दीननगर में नून नदी में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, ह’त्या की आशंका। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के डुमेनी व टांरा के समीप रविवार शाम नून नदी में एक युवक की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवसिंहपुर के जितेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। बताया जाता है कि रविवार शाम टांरा व डुमेनी के कुछ लोग मवेशी लेकर घर ल लौट रहे थे।
उसी समय नून नदी के जलकुंभी में उपला रहे एक लाश पर लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। कुछ ही समय बाद दर्जनों लोग वहां जुट गए। उसके बाद लाश मिलने की सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद युवक की पहचान हुई। सूचना मिलते ही शिवसिंहपुर से सैंकड़ों लोग घटनास्थल पहुंच गए। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना था कि सन्नी की हत्या कर नदी में लाश फेंकी गयी है। परिजनों ने बताया कि 27 नवम्बर को युवक गांव में भोज खाने गया था।
देर रात नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई थी। लेकिन पता नहीं चला। हालांकि परिजन लगातार उसकी खोज में जुटे हुए थे। इसी बीच लाश मिलने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। हालांकि आवेदन नहीं दिया गया है। परिजननके आवेदन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा।