Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जय श्यामा माय’ नामधुन नवाह यज्ञ की हुई पूर्णाहुति, जय श्यामा माय के जयकारों से मंदिर परिसर हुआ गुंजायमान

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। जय श्यामा माय’ नामधुन नवाह यज्ञ की हुई पूर्णाहुति, जय श्यामा माय के जयकारों से मंदिर परिसर हुआ गुंजायमान। ज्ञान- विज्ञान एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का क्षेत्र मिथिलांचल के दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर परिसर में गत 9 दिनों से चल रहे ‘जय श्यामा माय’ नामधुन नवाह यज्ञ के प्रधान पुजारी शरद कुमार झा द्वारा विधिवत् पूर्णाहुति कराया गया। मंदिर परिसर जय श्यामा माय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इसके साथ ही व्यक्तिगत जप, यज्ञाहुति आदि पर भी विराम लग गया। वहीं दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार भी मंदिर परिसर पहुंचकर मां श्यामा का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवाह संचालन समिति- 2024 के संयोजक डॉ जयशंकर झा के संचालन में आयोजित पहले सत्र में दरभंगा के सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने इस बार के बेहतरीन नवाह यज्ञ आयोजन के लिए बधाई देते हुए अपनी ओर से श्यामा चिकित्सालय सहित मंदिर के सभी सेवा प्रकल्पों में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

मिथिला और मैथिली के पर्याय डॉ बैजनाथ चौधरी बैजू ने मंच से पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से अपील की कि वे पर्यटन विभाग की ओर से आम लोगों की आस्था के केन्द्र इस श्यामा मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास करवायें। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा ने संयोजक एवं सहसंयोजक सहित नवाह संचालन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी तत्परता के कारण ही नवाह यज्ञ सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को जोड़कर मंदिर के उद्देश्यों को और व्यापक रूप दिया जाएगा। न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह नवाह के संयोजक डॉ जयशंकर झा ने कहा कि श्यामा चिकित्सालय प्रारंभ करने का जो हमारे अध्यक्ष का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

उसे पूरा करने में न्यास समिति अपनी पूरी शक्ति लगा देगी। उन्होंने कहा कि मिथिला के प्रमुख न्यासों को जोड़कर सेवा और संस्कृति के जागरण का विन्यास सृजित किया जाएगा।
न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने सभी पुजारियों, व्यवस्थापकों, सेवा देने वाले स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं, भजन- मंडली के सदस्यों, गीत- नृत्य के कलाकारों आदि के साथ ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नवाह यज्ञ में सहयोग करने वालों तथा सभी आगंतुकों श्रद्धालुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनसे आगे भी मंदिर परिसर आते रहने का आग्रह किया।

इस अवसर पर सांसद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वय, डॉ बैद्यनाथ चौधरी तथा प्रभारी सह-सचिव आदि ने दरभंगा एवं लहेरियासराय स्थित सभी मंदिरों के पुजारियों एवं महंथों तथा भजन- कीर्तन मंडली को मां की चुनरी, साड़ी, फूल- माला तथा स्मारिका आदि से सम्मानित किया। समारोह में डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ राजेश्वर पासवान, उज्ज्वल कुमार, आनंद अंकित, विनोदानंद झा, विपिन कुमार राय, सुशील कनोडिया, राजकुमार महासेठ, मनमोहन सरावगी, राकेश झा, अशोक श्रीवास्तव, असीम कुमार शंभू, दिनेश बजाज, सचिन राम, दिनेश लखवानी सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे।

डॉ अमलेंदु शेखर पाठक के संचालन में आयोजित द्वितीय सत्र में नवाह संचालन समिति के सदस्यों, परिसर स्थित स्टालों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, कलाकारों आदि का सम्मान किया गया। वहीं डॉ ममता ठाकुर तथा अनुपमा मिश्रा की गायन प्रस्तुति हुई, जबकि सृष्टि फाऊंडेशन तथा नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति के बाद आशुतोष कुमार द्वारा महाआरती भी की गई।
न्यास समिति के प्रभारी सहसचिव मधुबाला सिन्हा ने कहा कि साप्ताहिक (रविवारीय) भंडारा में भी श्रद्धालु दाताओं से आर्थिक सहयोग लिया जा सकता है।

आज दिन के भंडारे के लिए सत्यनारायण साह ने निःशुल्क सब्जी उपलब्ध करवाया। उन्होंने बताया कि अगले साप्ताहिक भंडारे के आयोजन में प्लस टू हाई स्कूल बद्री यादव, कोयलास्थान, दरभंगा की विज्ञान- शिक्षिका डॉ अंजू कुमारी, बेलादुल्ला, दरभंगा ने पूर्ण आर्थिक सहयोग से करने की दिली पेशकश की है। वहीं दूसरे साप्ताहिक भंडारे के लिए एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के रसायनशास्त्र- प्राध्यापक डॉ आनंद मोहन झा ने भी पूरी तरह आर्थिक सहयोग की स्वत: इच्छा व्यक्त की है।