Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रिसोर्स पर्सन के पैनल का किया अनुमोदन, 9 प्रखंड में किया जायेगा चयन

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। रिसोर्स पर्सन के पैनल का किया अनुमोदन, 9 प्रखंड में किया जायेगा चयन। जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग अंतर्गत के आर पी अर्थात की रिसोर्स पर्सन के पैनल के अनुमोदन संबंधी बैठक की गई ।विदित हो कि प्रत्येक प्रखंड में एक की रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाना है पूर्व में 11 प्रखंडों में की रिसोर्स पर्सन कार्यरत है शेष 9 प्रखंडों में इनका चयन किया जाना है, जिसके लिए पैनल अनुमोदन समिति की बैठक की गई।

पूर्व में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए पैनल को अनुमोदित किया गया। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि सूची को जिला के वेबसाइट पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण श्री शशिकांत पासवान ,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कामेश्वर प्रसाद ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्री नरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री नियाजुद्दीन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।