दूरबीन न्यूज डेस्क। डीआरएम चौक के पास सड़क किनारे की फुटपाथी दुकानों में लगा दी आग, दस दुकान राख। समस्तीपुर नगर थाना अंतर्गत डीआरएम चौक के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर स्थित दुकानो में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इससे दुकान समेत उसमें रखे सारे सामान जलकर स्वाहा हो गए। आगजनी की इस घटना से दुकानदारों को सात से आठ रुपये की क्षति हुई। यह घटना बीती रात हुई। सुबह दुकान खोलने के लिए दुकानदार एक एक कर पहुंचे तब दुकान की जगह राख देख माथा पीट लिया।
शहर व आसपास के लोग उक्त जगह ठेले पर दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सभी गरीब वर्ग के ही दुकानदार हैं। पिछ्ले दिनों छठ पर्व में दुकान में सामान लाने के लिए लगभग सभी दुकानदार ने सूद पर कर्ज लिया था। वे दुकान चलाकर कर्ज चुकाने की योजना में थे। लेकिन असामाजिक तत्वों ने उनकी पूंजी ही स्वाहा कर दी। आगजनी की इस घटना में उनका सामान तो स्वाहा हुआ ही ठेला भी नहीं बचा। सब जलकर राख हो चुका था। दुकानों की यह हालत देख उधर से गुजरने वाले लोग भी असामाजिक तत्वों को कोस रहे थे।
सभी का कहना था कि आगजनी से प्रभावित गरीब दुकानदार कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे। खानपुर की दुकान चलाने वाली महिला राजकुमारी देवी ने बताया कि बताया कि उसने एक लाख रुपये कर्ज लेकर दुकान में लगाया था। बुधवार शाम तक दुकानदारी की। सुबह आयी तो दुकान स्वाहा हो चुका था। इसी तरह फल की दुकान चलाने वाली मगरदही की सुनीता देवी ने बताया कि उसने बुधवार को दुकान नहीं खोली थी। गुरुवार सुबह चार बजे दुकान आयी तो दुकान जल चुकी थी। उसने बताया कि चालीस हजार रुपये कर्ज लेकर दुकान में सामान रखी थी।
दुकान जल जाने से उसके सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। उसने बताया कि किसी से किसी दुकानदार का न तो झगड़ा हुआ था और न ही किसी ने दुकान हटाने की चेतावनी ही थी। ऐसे में किसने और किस उद्देश्य से इस घटना को अंजाम देकर दुकानदारों की रोजी छीनी यह उसे समझ मे नहीं आ रहा है। खानपुर निवासी महिला दुकानदार रेखा देवी भी दुकान जल जाने से मर्माहत थी। उसने भी बताया कि किसी असामाजिक तत्व की ही यह करतूत है। इधर नगर थाने की पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन किसी दुकानदार ने थाना में आवेदन नही दिया है।