Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित, जिला स्थापना दिवस पर हुआ समारोह का आयोजन

दूरबीन न्यूज डेस्क। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित, जिला स्थापना दिवस पर हुआ समारोह का आयोजन। समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस तथा बाल दिवस को लेकर गुरुवार को समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जिले की सांस्कृतिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

इसके बाद शिक्षक गगन कुमार के संयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय, प्रखंड एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बच्चों में रितिका, आशुतोष, अमित, सूरज, रविकिशन, शुभम, स्मिता, सोनम, साक्षी, तनुजा, शिवानी, नीतू, सूरज, रिया आदि शामिल रहे। मौके पर शिक्षक उज्ज्वल बसंत, मुकेश कुमार मंडल, डॉ नीरज, कोमल कुमारी, रोहित कुमार, विकास कुमार, पन्ना कुमार, मंजय कुमार पाण्डेय, प्रियंका कुमारी, अन्नु, भारती, स्मृति, दीपिका, अनामिका, आरती, अभिषेक, परिधि, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।