दूरबीन न्यूज डेस्क। प्रखंड स्तरीय क्वीज, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न, सीनियर वर्ग में आशुतोष, अमित, रितिका को प्रथम स्थान । प्रतियोगिता में शामिल होने से छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। वे जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं। उक्त बातें सोमवार को बीआरसी समस्तीपुर में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए लेखापाल चंदन श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया।
बताया गया कि जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए। चित्रकला सीनियर वर्गमें उमावि मोरदीवा की रितिका प्रथम तथा आरएसबी समस्तीपुर के आदित्य द्वितीय स्थान प्राप्त किए। जूनियर वर्ग में उमवि हरपुर एलोथ का बलराम प्रथम, मवि बहादुरपुर की अनोखी द्वितीय तथा उमवि तालदसराहा की सोनम तृतीय स्थान प्राप्त की। क्वीज सीनियर वर्ग में उमावि मोरदीवा का आशुतोष प्रथम, आरएसबी समस्तीपुर का आशीष द्वितीय तथा उमावि खोड़ि का अंशु तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में मवि बहादुरपुर की प्रेरणा सागर प्रथम, मवि खोड़ि का गौतम द्वितीय तथा मवि गांधी पार्क का शिवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध सीनियर वर्ग में उमावि मोरदीवा का अमित प्रथम, उमावि खोड़ि की मुस्कान द्वितीय तथा आरएसबी समस्तीपुर का आयुष्मान तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में मवि गांधी पार्क की राधिका प्रथम, मवि तालदसराहा की श्वेता द्वितीय तथा उमवि मोरदीवा की स्मिता तृतीय स्थान प्राप्त की।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। निर्णायक मंडल में शिक्षक पवन कुमार शर्मा, अमरेन्द्र कुमार, मो इफ्तेखार अहमद, मो तनवीर आलम, डॉ विकास कुमार गुप्ता, गगन कुमार, प्रणति भारती, हाई स्कूल घोषलेन के प्राचार्य तथा सुजित कुमार शामिल थे। मौके पर लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, बीआरपी मिथिलेश कुमार, सुशांत कुमार, चंदन कुमार, चंदन कुमार झा, प्रमोद कुमार, पूनम कुमारी सहित अन्य थे।