Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ के राज्य संयुक्त मंत्री व पंचायत सेवक संघ जिला शाखा समस्तीपुर के उपाध्यक्ष के  निधन पर शोक

दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ के राज्य संयुक्त मंत्री व पंचायत सेवक संघ जिला शाखा समस्तीपुर के उपाध्यक्ष के  निधन पर शोक। बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ के राज्य संयुक्त मंत्री , पंचायत सेवक संघ जिला शाखा समस्तीपुर के उपाध्यक्ष एव महासंघ जिला सखा समस्तीपुर के उपाध्यक्ष कैलाश बैठा जी का देहांत पिछले दिनों दिनांक 29/10/24 को हृदय गति रुक जाने से हो गई।

कैलाश जी विगत 1996 से संघ एवम महासंघ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे अपने जीवन में सरकारी दायित्व के साथ साथ संगठिनिक दायित्व के निर्वहन पूरी निष्ठा से की। उनके देहांत से संघ एवम महासंघ की अपूर्णीय छाती हुई है ,कैलाश जी के आत्मा की शांति हेतु श्री बालेश्वर यादव पंचायत सचिव की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया स्वर्गीय कैलाश जी के चित्र पर सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

दो मिनिट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु संवेदना व्यक्त की। मौके पर पंचायत सेवक संघ के नेता विरेंद्र कुंवर ,महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन, महासंघ के पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, महासंघ के पूर्व जिला मंत्री रामकुमार झा, अनिल कर्ण, दिनेश झा, निरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, हरे राम चौधरी, सुनील राम, प्रभात कुमार, दिनेश झा, मोहम्मद इफ्तेखार, वीना शर्मा आदि उपस्थित थे।