दूरबीन न्यूज डेस्क। करेह में स्नान करने गए दो बच्चो डूबने से हुई मौत। समस्तीपुर के बिथान प्रखंड के सोहमा गांव में करेह में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों में समस्तीपुर के बिथान के सोहमा निवासी रंजीत ठाकुर का पुत्र अमर कुमार (12) एवं सुनील ठाकुर का पुत्र कुमार गौरव (13) शामिल है। दोनो दोस्तों के साथ सरस्वती मंदिर के निकट करेह नदी में स्नान करने गए थे। उसी दौरान नदी में डूबे। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को गांव के पांच बच्चे करेह नदी में नहाने गए थे।
नहाने के क्रम में अचानक गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। अन्य बच्चों के हल्ला करने पे ग्रामीणों जुटे और बच्चो की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही बिथान थाना अध्यक्ष राजू कुमार पहुंचे और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। इधर घटना के बाद से दोनों बच्चों के घर मे कोहराम मचा हुआ है।