दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, मुजफ्फरपुर करेगा आठ दिसंबर को रसोइया का सम्मेलन।
बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ के जिला कमिटी की बैठक में 8 दिसंबर को जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।हरि सभा स्थित संघ के कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए संघ की राज्य महासचिव सरोज चौबे ने कहा की दो महीने से रसोइयों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया । सरकार ने छठ जैसे पर्व में भी उन्हें मानदेय नहीं दिया । उन्होंने कहा कि परोस के झारखंड में रसोइयों को ₹3000 साल के 12 महीने मानदेय दिया जाता है।
दिल्ली की भाजपा सरकार ने अपने कोटे की राशि में कोई वृद्धि नहीं की है और नीतीश सरकार भी 2019 के बाद से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं किया है। सरकार अमीरों के हित में मध्यान भोजन योजना को एन जी ओ के हवाले कर देना चाहती है। संघ के जिला सचिव परशुराम पाठक ने कहा कि 8 दिसंबर को रसोइयों का जिला सम्मेलन होगा और रसोइयों के विभिन्न सवालों पर प्रखंडों में आंदोलन होगा।
एक्वा नेता रानी प्रसाद ने कहा कि 28 नवंबर को पटना में विशाल प्रदर्शन होगा जिसमें रसोइयों और जीविका दीदियों का सवाल उठाया जाएगा।
विभिन्न प्रखंडों से आए रसोइयों ने कहा की सरकारी कारण मानदेय बढ़ाने नियमित भुगतान और सम्मानजनक व्यवहार के लिए हमलोग आंदोलन करेंगे। बैठक में ऐक्टू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, ऐक्टू के जिला सचिव मनोज कुमार यादव के साथ संघ के संजय कुमार दास, लीला देवी,रंजू देवी, चिंता देवी, सुनैना देवी, मुमताज खातून,मानती देवी,महाकांत झा,अजोधी लालदेव,सकीकन खातून, शिवशंकर राय,मीना देवी, सुधा देवी, रीता देवी,उषा देवी, शंभू प्रसाद उपस्थित थे और बैठक को संबोधित किया।