Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के ताजपुर में तेजगति कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर के ताजपुर में तेजगति कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत। समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय एनएच 28 में पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर शाम एक तेजगति कार की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त तेजगति कार कोल्ड स्टोरेज चौक की तरफ से गाँधी चौक की तरफ जा रही थी। इसी बीच घटनास्थल पर सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने दौड़कर उसे उठाकर स्थानीय एक निजी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर ताजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मृतक बाइक सवार के पास से खुशबू कुमारी नामक महिला के नाम से एक ऑनर बुक मिला है। जिसमें पता असवन, कुमार बाजीतपुर, पातेपुर (वैशाली) लिखा है। घटना के वक्त बाइक पर बाइक सवार अकेले था। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।