Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छठ का पर्व समाजिक समानता राष्ट्रीय एकता अखंडता तथा विभिन्नता मे एकता का साक्षात् प्रतिक है

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया । छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी। छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले । जिले के भगवानपुर कमला पंचायत , लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत, पतेली पंचायत, रायपुर पंचायत और अनेको पंचायत में राजू साहनी के द्वारा बनाये गए छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए।

रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज संवर गये। उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया। इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया । इससे पहले गुरुवार शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था । इस अवसर पर स्थानीय निवासी लोकप्रिय समाजसेवी राजू साहनी ने अपने छठ घाट पर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, क्षेत्रीय विधायक अलोक कुमार मेहता, मोरवा विधायक रण विजय साहू, ज़िला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा स्थानीय मुखिया फ़िरोज़ा बेग़म समेत अनेको प्रतिनिधि को छठ घाट पर आने का निमंत्रण दिया गया था।

वहीँ इस अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि छठ का त्योहार सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात प्रतीक है। उन्होने बताया की राजू साहनी ने कोरोना काल मे गुवाहाटी मे फंसे लोगों को गाँव वापस आने के लिए मुझसे मदद माँगा था। मैंने बिना परिचय पूछे उनको अनुरोध को ससमय पूरा करवाने का प्रयास कर सभी को मज़दूरों को गाँव वापस बुलवा लिया था, इस पावन अवसर पर समाजसेवी सह सौरव इंडस्ट्री के डायरेक्टर के बिहार विधानसभा मे मुख्य सचेतक सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक कुमार मेहता मोरवा विधायक रण विजय साहू एवं ज़िप सदस्य सुनीता शर्मा को पाग बुके एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।

वहीँ तीनो विधायकों के द्वारा राजू साहनी के पिता राम श्रेठ साहनी को सम्मानित किया गया,वही शुक्रवार को सुबह उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया । छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी । छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले। जिले में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए। रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये । उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया ।

इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था। इस छठ पूजा के सफल बनाने में भगवानपुर कमला पंचायत छठ घाट से राम श्रेष्ठ साहनी सरपंच जयराम साहनी चंद्रकांत सिंह श्रीराम साहनी राजेश कुमार सिंह ललीत कुमार सिंह रामु साहनी नकुल साहनी बिंदेश्वर साहनी वहीं उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे रायपुर पंचायत से हरेंद्र साहनी परोरिया पंचायत से मुखिया जी श्रीराम साह उर्फ मनोज कुमार प्रभात कुंवर साहबाजपुर इधर लखनीपुर महेशट्टी से रंजन कुमार वहीं पतैली पक्षचमी सुरजपुर से वरुण कुमार साह आदि लोगों भरपूर सहयोग मिला है!

वहीँ स्थानीय लोगों के द्वारा लोकप्रिय समाजसेवी राजू साहनी से लोगों ने अपील किया की गाँव मे गरीब निर्धन बच्चों के लिए एक स्कूल की स्थापना को लेकर गुहार किया गया जिससे राजू साहनी ने स्वीकार करते हुए कहा की जल्द से जल्द एक स्कूल की स्थापना किया जाएगा!