दूरबीन न्यूज डेस्क। जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश। जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा मुख्य सचिव, बिहार के साथ होने वाली द्वितीय मंगलवार की बैठक से संबंधित विभागों के अनुपालन की समीक्षा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। द्वितीय मंगलवार की समीक्षा में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा की गई एवं पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश के अनुपालन के विषय में संबंधित पदाधिकारी से पृच्छा की गई।
साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निदेशों का अनुपालन करते हुए निर्धारित तिथि को होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे ।बैठक में सभी विभागों के संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।