दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में पूजा के लिए फूल तोड़ने गए सगे भाई-बहन कुएं में गिरे, बहन की मौत। समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत के गनौली गांव में गुरुवार सुबह फूल तोड़ने के क्रम सगे भाई बहन कुआं में गिर गए। हल्ला होने पर लोग जब तक दोनों को कुंआ से निकलते बहन की मौत हो चुकी थी। भाई को गंभीर हालत में इलाज के लिए शिवाजीनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। कुंआ में गिर कर मरने वाली बच्ची की रंजना कुमारी (10) और गंभीर रूप से जख्मी भाई की हर्ष कुमार (8) के रूप में पहचान की गयी है।
दोनों दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के हावी पंचायत के कुमार पोखेर गांव के वार्ड 8 निवासी सरोज पंडित की पुत्री व पुत्र बताएं गए है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहन व भाई अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ डुमरा मोहन पंचायत के गनौली गांव में छठ पर्व में आये थे। गुरुवार सुबह दोनो पूजा को फूल तोड़ने के लिए गांव में निकले थे। बताया गया है कि एक पुराना कुंआ झाड़ी से ढंका हुआ था, जिसकी जानकारी नहीं होने के कारण दोनों उसमें गिर गए। हल्ला होने पर ग्रामीण रामबली मंडल ने कुएं में कूद काफी मशक्कत के बाद दोनों को उपर लाया।
जिसके बाद दोनों को शिवाजीनगर पीएससी में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद बहन रजना कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं भाई हर्ष कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया। इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरी ओर इस घटना से मृत बच्ची के परिजनों के चीत्कार से गांव में छठ का उल्लास मातम में बदल गया।