Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में छठ घाट बनाने गए दो बच्चों की नून नदी में डूबने से मौत

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में छठ घाट बनाने गए दो बच्चों की नून नदी में डूबने से मौत। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वरुणा रसलपुर गांव स्थित नून नदी में छठ घाट बनाने के दौरान गुरुवार दोपहर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में गांव के वार्ड आठ निवासी अमरजीत राय का पुत्र विशाल कुमार (11) एवं विजय कुमार राय का पुत्र निशांत कुमार (14) शामिल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बालक गांव के लोगों के साथ नून नदी में छठ घाट बनाने गया था। उसी दौरान घाट की निपाई करने के लिए नदी से पानी लेने के क्रम में दोनों बच्चे का पैर फिसल गया, जिससे दोनो नदी में गिर कर गहरे पानी मे चले गए। घाट बना रहे लोग जबतक देखते तब तक दोनों बच्चे की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनो के साथ गांव में शोक की लहर फैल गयी।