दूरबीन न्यूज डेस्क। दूरबीन न्यूज डेस्क। एसपी ऑफिस के कर्मी से लूट में नाबालिग गिरफ्तार। बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गोपनीय शाखा से ड्यूटी कर लौट रहे होमगार्ड जवान हरेन्द्र कुमार कुशवाहा से लालगढ़ मठ के समीप पांच दिन पूर्व हुए लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। एसडीपीओ एक विवेक दीप ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुई है। उस मोबाइल में लूटे गए मोबाइल को तोड़ते हुए वीडियो भी मिला है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामला यह है कि गृहरक्षक हरेन्द्र कुमार कुशवाहा 21 अक्टूबर को अपनी ड्यूटी खत्म कर एसपी ऑफिस से अपने गांव मझौलिया के भलुही लौट रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें रोक कर मारपीट की। उनसे मोबाइल व पांच हजार रुपया छीनकर भाग गए थे। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह के नेतृत्व में दारोगा अमरजीत कुमार पाठक, सतीश कुमार तथा चन्द्रशेखर कुमार ने तकनीकी जांच कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।