दूरबीन न्यूज डेस्क। महापौर अनिता राम एवं नगर आयुक्त श्री केडी प्रौज्जवल उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर द्वारा सशक्त स्थायी समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, नगर निगम के अधिकारियों एवं जैई और कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया इस दौरान गंगा स्नान घाट, सहनी घाट, यादव घाट, बजरंगबली घाट, मदरसा घाट, रेलवे पुल घाट, सहनी घाट, लक्ष्मी टॉकिज घाट, जे०पी० सेंट्रल घाट, पिट्ठा घाट, नीम गली घाट, प्रसाद घाट, नचारी झा घाट इत्यादि घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान *माननीय महापौर ने आवश्यकतानुसार मिट्टी भराव, पहुँच पथ, बैरकेडिंग, गहरे पानी का संकेत चिन्ह, चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय इत्यादि का व्यवस्था ससमय कराने का निदेश दिया।
महापौर ने छठ घाटों की सफाई कार्य की प्रगति संतोषप्रद बताया है। नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के आलोक में छठ घाटों की विशेष सफाई एवं सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में घाटों एवं पहुँच पथ पर रौशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। तथा सभी छठ घाटों की सफाई दिपावली पूर्व कराने का निदेश दिया गया।