Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए चालाया जा रहा मेगा टिकट जांच अभियान, जांच अभियान में 2491 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए चालाया जा रहा मेगा टिकट जांच अभियान, जांच अभियान में 2491 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा । बिना टिकट एवं एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित रने के लिए समस्तीपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव के आदेश से तथा सीनियर डीसीएम श्रीमति अनन्या स्मृति के दिशा निर्देशन में दिनांक 15/10/24 को एक पूर्व निर्धारित महा टिकट जांच अभियान चालाया गया। यह अभियान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा,जयनगर, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज तथा सीतामढ़ी स्टेशनों पर प्रातः 06.00 से 22.00 बजे तक चालाया गया। उपरोक्त सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों को चेक किया गया तथा बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए यात्रियों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गई।

इस वृहद टिकट चेकिंग अभियान में प्लेटफार्म सहित स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई।इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच, पैंट्री कार तथा अवैध वेंडरो की भी जांच की गई। सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक चलाये गए इस इस टिकट जांच अभियान में कुल *2491 बिना टिकट* व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे *जुर्माने के रूप में 15,82,395 रुपये* की वसूली की गई ।

इस दौरान सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर पकड़े गए बिना टिकट यात्रियों को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित भी किया गया ताकि बिना टिकट यात्रा करने की प्रवित्ति पर रोक लगाया जा सके जिससे रेलवे की आय में इजाफा हो और टिकट लेकर यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को असुविधा न हो। इस तरह के जांच अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे, जिससे की यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो।