Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गया और लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन गया से 23 अक्टूबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल 25 अक्टूबर से होगा नियमित परिचालन

दूरबीन न्यूज डेस्क। गया और लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन गया से 23 अक्टूबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल 25 अक्टूबर से होगा नियमित परिचालन।गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई के मध्य एक नई ट्रेन 22358/22357 गया-लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया से 23.10.2024 से प्रत्येक बुधवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25.10.2024 से प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस गया से प्रत्येक बुधवार को 19.00 बजे खुलकर 20.15 बजे कोडरमा, 21.20 बजे हजारीबाग टाउन, 22.30 बजे बरकाकाना, 23.34 बजे मेसरा रूकते हुए गुरूवार को 00.05 बजे रांची, 00.25 बजे हटिया, 03.10 बजे राउरकेला, 04.53 बजे झारसुगडा, 05.52 बजे रायगढ़, 08.00 बजे बिलासपुर, 09.55 बजे रायपुर, 10.55 बजे दुर्ग, 12.57 बजे गोंदिया, 14.55 बजे नागपुर, 15.58 बजे वर्धा, 18.16 बजे बडनेरा, 19.15 बजे अकोला, 21.25 बजे भुसावल, 21.58 बजे जलगांव, शुक्रवार को 01.42 बजे नासिक रोड एवं 04.47 बजे कल्याण रूकते हुए 05.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गया एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार को 13.15 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 15.50 बजे हटिया, 16.20 बजे रांची, 17.08 बजे मेसरा, 18.00 बजे बरकाकाना, 19.10 बजे हजारीबाग टाउन एवं 20.15 बजे कोडरमा रूकते हुए 22.50 बजे गया पहुंचेगी ।

इस नई ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगडा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी।