मसान नदी रेल पुल पर हेड वायर का खंभा झुका, सप्तक्रांति सुपरफास्ट रामनगर में रुकी
दूरबीन न्यूज डेस्क। मसान नदी रेल पुल पर हेड वायर का खंभा झुका, सप्तक्रांति सुपरफास्ट रामनगर में रुकी। मशान नदी में आइ बाढ़ के कारण हरिनगर – भैरोगंज स्टेशन के बीच स्थित मशान नदी पुल के समीप ओवर हेड वायर के पोल में आइ गड़बड़ी के कारण ट्रेन सेवा लगभग दो घंटे बाधित रही । हरिनगर स्टेशन पर इस दौरान अप 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक खड़ी रही । साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण उफ़नाई मशान नदी का पानी हरिनगर – भैरोगंज रेलखंड के मशान नदी रेल पुल को छूकर बह रही है।
जिसके कारण अभियंत्रण विभाग की सूचना पर रेल कंट्रोल ने ट्रेन रोकने का आदेश हरिनगर स्टेशन के अधिकारियों को दिया । स्टेशन मास्टर रितेश कुमार ने बताया की आइ तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के लिये टावर वैगन स्थल पर गया है ।फ़िलहाल नरकटीयागंज से आइ डिजल इंजन के सहारे ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा ।विभाग नदी के जल स्तर में आइ बढ़ोतरी के मद्देनज़र भी इंजीयरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मी नज़र बनाये हुए है।