दूरबीन न्यूज़ डेस्क। पुलिस को चकमा दे गिरफ्त से आरोपी फरार, सीसीटीवी में भागते हुए दिखाई दिया आरोपी युवक। समस्तीपुर मुफस्सिल थाना अंतर्गत कन्हैया चौक स्थित एक चाय दुकान से गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की जितवारपुर निजमत वार्ड 16 वीरटोला निवासी मनोज राय उर्फ माइकल के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की पहचान की गई है। वह इससे पूर्व भी जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर केस के आईओ नईम अंसारी ने आरोपी गुलशन को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। चाय दुकान पर पुलिस की टीम ने उसे पकड़ भी लिया। लेकिन पुलिस की टीम को चकमा देते हुए किसी तरह हाथ छुड़ाकर वह फरार हो गया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया। जिसमें आरोपी युवक भागते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त की बाइक और मोबाइल चाय दुकान के पास से ही बरामद की है। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि लड़की को अगवा करने के एक मामले में पुलिस की टीम गुलशन को पकड़ने के लिए गई थी। उसी दौरान चकमा देकर वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।