दूरबीन न्यूज डेस्क। गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी, सोन नदी का रिचार्ज बढ़कर हुआ 2 लाख 99 हजार क्यूसेक। गंगा नदी में जलस्तर का तेजी से बढ़ना जारी है। हालांकि मंगलवार की सुबह से जलस्तर बढ़ने की दर में कुछ कमी आयी है। किन्तु सोन नदी में पानी का डिस्चार्ज बढ़कर 2 लाख 99 हजार क्यूसेक पर पहुंच गया है। इससे जलस्तर में और इजाफा होने के आसार हैं।
मंगलवार की दोपहर को जलस्तर 46•70 मीटर पर पहुंच गया था , जो कि खतरे के निशान 45•50 मीटर से 1 मीटर 20 सेंटीमीटर अधिक है। इससे क्षेत्र में लगभग बाढ़ की स्थिति बन गयी है। गंगा तटवर्ती सभी गांवों के निचले खेतों में पानी पूरी तरह भर गया है और वह तेजी से आवासीय भूमि की ओर बढ़ रहा है। अभी तक कहीं से आवागमन बाधित होने की खबर नहीं है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंह सराय के सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता जितेश रंजन ने बताया है कि इलाहाबाद में गंगा का पानी उतरने लगा है,किन्तु वाराणसी से पटना तक जलस्तर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मोहनपुर गंगा नदी के किनारे कटाव-निरोधी बंडाल व तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसपर विभाग की ओर से रात-दिन चौकसी की जा रही है।