यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने किया पीकअप लूट का प्रयास।समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क में बिरसिंहपुर चौक के समीप बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक पिकअप लूटने का प्रयास किया। हालांकि पिकअप चालक की सूझबूझ से घटना को अंजाम देने में बदमाशों को सफलता नहीं मिली।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
इस संबंध में पिकअप चालक बेगूसराय के बीहट निवासी अमित कुमार सिंह के पुत्र हरिओम कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार देर शाम पिकअप पर टिशू पेपर लेकर दरभंगा जा रहा था। उसी दौरान मुक्तापुर कब्रिस्तान के समीप पीछे से आये बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर पिकअप रोकने को कहा। लेकिन उसने रोकने के बजाय पिकअप को आगे बढ़ाना जारी रखा। इस क्रम में पिकअप बिरसिंहपुर चौक स्थित ब्रेकर तक पहुंच गया।
ब्रेकर के पास बदमाशों ने पुन पिकअप रोकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक रूकने के बजाय आगे ही बढ़ता रहा। जिससे वह कल्याणपुर चौक तक पहुंच गया। जहां रात्रि गश्ती कर रही पुलिस मिली। तब चालक ने पिकअप रोक पुलिस पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की खोज में लग गयी। लेकिन बदमाश पुलिस को देख पहले ही फरार हो चुके थे। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्रधारिया ने फिलहाल कुछ भी बताने सेपरहेज किया।
खानपुर में स्कॉर्पियो पर हुई फायरिंग, बाल बाल बचे सवार, पुलिस जांच शुरू