यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। सदर अस्पताल के दक्षिण साइड मापी कर निर्धारित किए गए स्थल पर चहारदिवारी निर्माण का आदेश, सीएस किया निरीक्षण। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) परिसर का भी जायजा लिया। साथ ही सदर अस्पताल के दक्षिण साइड से मापी कर निर्धारित किए गए स्थानों पर चहारदिवारी निर्माण कराने का आदेश साइट मैनेजर को दिया गया।
ताकि कोई समस्या नहीं हो सके। सीएस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल के जमीन अतिक्रमण को लेकर मामला चल रहा था। जिसके बाद दोनों पक्षों से अमीन रखकर जमीन की मापी करायी गयी। जिसके बाद जमीन को अंकित करते हुए रेखांकित किया गया। जिसपर एमसीएच निर्माण कर रहे साइट मैनेजर का चहारदिवारी निर्माण करने का आदेश दिया गया है।
निर्माण के दौरान गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल से निर्माण कार्य कराने का आदेश दिया। साथ ही परिसर में बिना उपयोग के पानी की बर्वादी किए जाने पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया। इस दौरान सीएस ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डीएस डॉ. नागमणि राज को इमरजेंसी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का आदेश दिया। अस्पताल में आने वाले मरीजों से कर्मियों का व्यवहार बेहतर रहे। ताकि कोई विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो सके।
समस्तीपुर पुलिस की मनमानी, कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकारी एंबुलेंस को नही किया मुक्त