यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर के विभूतिपुर में युवक की गोली मारकर ह/त्या, घटना स्थल से पिस्टल बरामद। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जोगिया स्थित एक गाछी में एक युवक की गोली मारकर अपराधियों ने ह/त्या कर दी। यह घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे उस वक्त घटी जब उक्त गाछी में मृतक सहित कुछ लोग ताश खेल रहे थे।
मृतक की पहचान विभूतिपुर पूरब वार्ड 5 निवासी लालो राम के 18 बर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार राम के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है। हालांकि घटना के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर गाछी में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। वहीं मृत युवक के घर कोहराम मच गया है। दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है, ताकि घटना के कारणों का कुछ पता लगाया जा सके।
बिहार संपर्क क्रांति में अचानक उठ गया धुँआ, कूदने लगे यात्री, बात निकली अफवाह