Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हेलमेट, ट्रीपल लोडिंग, सीट बेल्ट, लहरियाकट पर हो रही सख्ती, वसूला 98 हजार जुर्माना

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। हेलमेट, ट्रीपल लोडिंग, सीट बेल्ट, लहरियाकट पर हो रही सख्ती, वसूला 98 हजार जुर्माना। समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों की जांच की गयी। जसमें ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया।

ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज के निर्देश पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। समाचार प्रेषण तक 74 वाहनों के चालकों से विभिन्न धाराओं में 98 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान अधिकांश बाइक सवार बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट के ड्राइव करते पाए गए। ऐसे वाहनों को रोककर जुर्माना वसूल किया गया।

विदित हो कि बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। ऐसे में पकड़े जाने पर दोनों व्यक्तियों से एक-एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जा सकता है। वहीं बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइव करने वाले को भी एक-एक हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाता है।

 

समस्तीपुर शहर में इन दिनों नशे का धंधा चरम पर, शहर से लेकर गांव तक फैल गया नेटवर्क