यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। माल लदान बढ़ाने के लिए सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने की फ्रेट व्यापारियों के साथ की बैठक। माल लदान में इजाफा के लिए सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में फ्रेट व्यापारियों के साथ शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मंरेप्र श्री सूद ने व्यापारियों से सुझाव मांगे और माल लदान में आने वाली हर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया।
इस बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमृतेश कुमार द्वारा किया गया। इस बैठक में मंरेप्र श्री सूद ने माल परिवहन सुगम बनाने के प्रयासों से फ्रेट व्यापारियों को अवगत कराया एवं उनके द्वारा सुझाये गये उपायों एवं मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में फ्रेट व्यापारी वर्ग से संजीव कुमार तिवारी, रुपेश चंद्रा, राहुल कुमार, मनीष कुमार, आशा एंटरप्राइसेस एवं शाही एंटरप्राइज़ के प्रतिनिधि सहित अन्य व्यापारीगण शामिल थे।
समस्तीपुर में गड़बड़ी पर दो दवा दुकानों का लाइसेंस किया गया निलंबित