यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। जिला समन्वय समिति की बैठक में बीमारियों की रोकथाम को बनी रणनीति, दिया निर्देश। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में फाइलेरिया के रोकथाम हेतु सर्वजन दवा सेवन अभियान, डायरिया मुक्त अभियान, आयुष्मान कार्ड एवं टीवी के रोकथाम पर चर्चा की गई एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन (MDA/IDA) की शुरुआत की जा रही है, जिसमें दो वर्ष से अधिक के सभी समूहों को तीन अलग-अलग दवा का सेवन करवाया जाना है। हालाँकि, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाएँ नहीं दी जाएंगी। दवाएं व्यक्ति की आयु और ऊंचाई के अनुसार दी जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया की इन दवाओं के मामूली दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, जिससे लोगों को को घबराने की जरूरत नहीं है। दवा के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन हर पीएचसी में किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सर्वजन दवा सेवन के सफल कार्यान्वयन हेतु जिले के विभिन्न पदाधिकारीयों को पंचायत, ब्लॉक, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह एक बहु हितधारक अभिसरण कार्यक्रम है, जिसमें जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यों के बीच समन्वय होना महत्वपूर्ण होगा। सर्वजन दवा सेवन के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि जिले के स्तर पर एवं हर प्रखंड के स्तर पर एक-एक संस्थान को चिन्हित कर 10 अगस्त को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु कार्यक्रम चलाया जाए।
जिले में आयुष्मान कार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए जिला पदाधिकारी ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस बार जिले को प्रतिदिन 43000 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभाग लाभुकों को चिन्हित करने में मदद करेंगे। ताकि बीडीओ कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जा सके।
दलसिंहसराय स्टेशन पर दो पक्षों में झड़प के बाद चली गोली, एक गंभीर रूप से जख्मी