यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में पिस्टल के बल पर बारात से लौट रहे युवक से बाइक व मोबाइल छीना।थाना क्षेत्र के सिवैसिहपुर चौक के समीप रविवार देर रात चार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बंगराहा के युवक से बाइक व मोबाइल छीन ली। इस बाबत विद्यापतिनगर थाना के बंगराहा निवासी राजू कुमार पिता शिवलाल राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा गया कि मैं और आमोद चटिया बाइक से रूपौली से बरात से लौट रहे थे।
रात करीब डेढ़ बजे मदुदाबाद-पटोरी रोड से सिवैसिहपर चौक के समीप से गुजर रहा था तो चार बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर बाइक को आगे से घेर पिस्टल दिखाकर बाइक और हम दोनों की मोबाइल छीन ली। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि बंगराहा के राजू कुमार ने आवेदन दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। अपराधियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी शुरू कर दी है।