यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। गंगा व करेह नदी में लगातार हो रहा जलस्तर में वृद्धि, समस्तीपुर के सिरसिया में सड़क संपर्क हुआ भंग, नाव एकमात्र है सहारा। समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में करेह के जलस्तर में लगातार तीसरे दिन वृद्धि जारी रही। ग्रामीणों की माने तो पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में एक से डेढ़ फीट बढ़ा है। इससे सिरसिया गांव में सड़क संपर्क भंग हो गया है। गांव की मुख्य सड़क पर पानी चढ़ गया है।
जिससे आवागमन के लिए ग्रामीणों को नाव का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है। नाव की सवार कर ही लोग वाटरवेज तटबंध तक जाते हैं। स्कूली बच्चे भी पढ़ने के लिए नाव से आते जाते हैं। फिलहाल सभी निजी नाव से आवागमन कर रहे हैं। इस संबंध में सीओ हनी गुप्ता ने बताया कि करेह में पानी बढ़ने और गांव की सड़क पर पानी चढ़ने की जानकारी मिली है।
हालांकि अभी तक किसी ग्रामीण ने नाव का आवागमन शुरू करने के आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही नावों का संचालन दिया जायेगा। दूसरी ओर नाविक शाहिद रजा ने बताया कि स्कूली बच्चों को नाव से स्कूल एवं घर पहुंचाया जाता है। करेह में चल रही निजी नाव से आवागमन करने के लिए लोगों को किराया देना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जुलाई अगस्त माह में करेह, कोशी, कमला नदियों का तांडव सिरसिया के लोगों को झेलना पड़ता है। यह गांव करेह नदी के गर्भ में बसा हुआ है।
इधर, बागमती और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में धीमी गति से शनिवार को भी वृद्धि जारी रही। दोनों नदी फिलहाल खतरे के निशान से काफी नीचे है। बागमती तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों ने बताया कि नदी के जलस्तर में शनिवार को धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई। जटमलपुर में नदी के जलस्तर में करीब 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। बूढ़ी गंडक का भी यही हाल है। शनिवार सुबह मथुरापुर घाट पर नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई।
मोहनपुर में गंगा का शुक्रवार को स्थिर हुआ जलस्तर शनिवार को फिर बढ़ने लगा। हालांकि जलस्तर में वृद्धि की गति धीमी है। बीते 24 घंटे में मात्र 25 सेमी की वृद्धि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम गंगा का जलस्तर 43.95 मीटर पर था जो शनिवार को बढ़ कर 44.20 मीटर पर पहुंच गया। फिलहाल गंगा खतरे के निशान से नीचे है। लेकिन स्थानीय लोगों में अभी दहशत बनी हुई है।
समस्तीपुर में आरओबी स्वीकृति के बाद नेताओं में लगी श्रेय लेने की होड़, सभी बता रहे अपनी उपलब्धि