Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व मध्य रेल के जीएम ने किया हाजीपुर समस्तीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, समस्तीपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। पूर्व मध्य रेल के जीएम ने किया हाजीपुर समस्तीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, समस्तीपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश द्वारा मंगलवार को हाजीपुर-समस्तीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने हाजीपुर और समस्तीपुर के मध्य रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए मानसून के दौरान संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।

समस्तीपुर पहुंचने पर महाप्रबंधक द्वारा समस्तीपुर जं. का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए जीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं समस्तीपुर मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक महीने बाद भी वाहन मालिकों को भुगतना नही, मोटर व्यवसायियों ने डीएम से लगायी गुहार