Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक महीने बाद भी वाहन मालिकों को भुगतना नही, मोटर व्यवसायियों ने डीएम से लगायी गुहार

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक महीने बाद भी वाहन मालिकों को भुगतना नही, मोटर व्यवसायियों ने डीएम से लगायी गुहार। समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव कार्य में प्रयुक्त वाहनों के मुआवजे के भुगतान में हो रहे टाल मटोल के खिलाफ जिला मोटर व्यवसायी संघ का एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई।

समाहरणालय पहुंचे दर्जनों वाहन व्यवसायियों ने चुनाव कार्य में लगे वाहनों के मुआवजा का अब तक भुगतान नहीं होने पर काफी नाराजगी जतायी। वाहन स्वामियों ने कहा कि वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (आपदा) द्वारा चुनाव समाप्ति के एक सप्ताह के भीतर वाहन स्वामियों के मुआवजे का संपूर्ण भुगतान के मजबूत आश्वासन पर हम लोगों ने स्वेच्छा से अपनी गाड़ियों को जिला प्रशासन को चुनाव कार्य हेतु दिया।

बहुत सी बसें एवं ट्रक तीन महीना तक संपूर्ण बिहार में घूम घूम कर चुनाव कराती रही, परंतु उसका मुआवजा भुगतान नहीं होने से हमलोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। संघ का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी संघ की बातों को गंभीरता पूर्वक सुने।

फिर अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में ही उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को बुलाकर मुआवजा भुगतान में हुए विलंब पर फटकार लगाते हुए 3 दिनों के भीतर सभी वाहन व्यवसायियों को मुआवजा भुगतान करने का सख्त निर्देश दिया।

तीन दिनों के भीतर भुगतान नहीं होने की दशा में जिलाधिकारी ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को पुनः मिलने को कहा है। प्रतिनिधि मंडल में संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन, राजबाला राय, रिंकू सिंह, सुनील राय, संतोष साह एवं मिथलेश राय शामिल थे।

आभविप ने समारोह पूर्वक मनाया 76वां स्थापना दिवस, देश को समृद्धि युक्त और संस्कारिक नई दिशा की ओर अग्रसर