यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप का शिव भक्ति का अजुवा वीडियो आया सामने, शिवलिंग से लिपटकर वो कराए दुग्धाभिषेक।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे लाल तेज प्रताप यादव किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं।
एक बार फिर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज प्रताप की भक्ति का एकदम अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसमें शिवलिंग से लिपटकर वो दुग्धाभिषेक कर रहे हैं और मंदिर के पुजारी जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करा रहे हैं।
तेजस्वी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। और लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाने का अर्थ है। स्वयं के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना। अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को ढूंढना है।
https://x.com/TejYadav14/status/1809956733084975326?t=XvHy677y3e18Qd_e6pRQ5Q&s=08
शिव भक्ति के बाद तेज प्रताप ने पुजारी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। और फिर शिवलिंग को प्रणाम किया। तेज प्रताप का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस भक्तिमय वीडियो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने अर्धनिर्मित मकान से पकड़ा लाखों रुपए मूल्य का शराब