Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने अर्धनिर्मित मकान से पकड़ा लाखों रुपए मूल्य का शराब

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में उत्पाद विभाग ने अर्ध निर्मित मकान से पकड़ा लाखों रुपए मूल्य का शराब। समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड संख्या चार में छापेमारी कर लाखों रुपए मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया है। अर्ध निर्माण किए गए मकान में शराब होने की गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर छापेमारी की गयी।

उक्त छापेमारी टीम में  इंस्पेक्टर समीर, एएसआई गौरव कुमार, प्रशांत कुमार सहित उत्पाद विभाग के अन्य जवान एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शराब की खेप पहुंचने की सूचना पर रविवार की सुबह छापेमारी की गयी। इस दौरान दुधपुरा वार्ड संख्या चार स्थित गनौर ठाकुर के बंद पड़े मकान की तलाशी ली गयी।

जिसमें भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब पाया गया। इस दौरान उक्त मकान से लगभग 445 कार्टन से अधिक शराब व बियर बरामद किया गया। बरामद शराब की मात्रा चार हजार छह लीटर आंकी गयी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गृह स्वामी के अलावे फरार धंधेबाज रत्नेश राय सहित अन्य धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।

छत पर चढ़कर पड़ोसियों का देख रहा था झगड़ा, तभी चली गोली से युवक की मौ’त